“हेलो दोस्तों! हमारे ब्लॉग ‘Gaonkaschool‘ में एक बार फिर से स्वागत है। दोस्तों, क्या आप भी इंग्लिश बोलना, लिखना और पढ़ना सीखना चाहते हैं? लेकिन समझ नहीं पा रहे हैं कि शुरुआत कहाँ से करें? और आपके दिमाग में भी यही प्रश्न बार बार आ रहा है कि इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखें – ‘English padhna kaise sikhe’? तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ टिप्स और ट्रिक्स, जिससे आप जान पाएंगे कि इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखें शुरुआत से।”
हम आपको बतायेगे कुछ आसान से तरीके जिनके द्वारा आप इंग्लिश पड़ने की शुरुवात कर सकते है और आप अपने इंग्लिश पड़ने और बोलने के सपने को साकार कर सकते है |
इंग्लिश दुनिया में सबसे ज्यादा बोले जाने बाली भाषायों में से एक है | इंग्लिश को हर देश में बोला और समझा जाता है | जैसा की हम सब जानते है अंग्रेजी एक वैश्विक भाषा है, जिसे दुनिया भर के लाखों लोगो द्वारा उपयोग किया जाता है । इंग्लिश को लोगो द्वारा न सिर्फ दैनिक कार्य के लिए उपयोग किया जाता है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार,( international trade) शिक्षा,(Education) राजनीति, (Politics) विज्ञान और प्रौद्योगिकी ( science and technology) और अनुसंधान कार्य (Research work ) और भी बहुत सारे जरूरी कार्य आदान प्रदान का एक माध्यम बन गई है | इंटरनेट के उदय और वैश्वीकरण (globalization ) के कारन इंग्लिश का महत्व और भी बढ़ गया है।
यह बहुत सारी विश्वविद्यालयों और स्कूलों में शिक्षा का माध्यम बन गई है । अंग्रेजी का व्यापक उपयोग दैनिक कार्यों के साथ इंटरनेट पर संचार, व्यक्तिगत और पेशेवर सभी के लिए आवश्यक हो गया है । सभी बहुराष्ट्रीय कंपनियों ( MNC- multinational company ) को अपने कर्मचारियों को अच्छी अंग्रेजी भाषा की आवश्यकता होती है, क्योंकि यह बातचीत और व्यापार बैठकों में उपयोग की जाने वाली भाषा बन गई है | हम आज सीखेंगे की इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे ( How to start reading English ).
इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखें शुरू से – How to start reading English from beginning
“इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे?” ये एक बहुत ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल है, क्योंकि कोई भी जब इंग्लिश सीखना चाहता है – चाहे वह बोलना हो या फिर पढ़ना, सभी के दिमाग में ये सवाल जरूर आता है की इंग्लिश पढ़ने की शुरुआत करें |
शुरुआत से शुरू करें – start from beginning
यदि आपको इंग्लिश पढ़ना बिलकुल भी नहीं आता और आप इंग्लिश पढ़ना सीखना चाहते है, तो आप शुरू से शुरू करे| सबसे पहले आप उन इंग्लिश शब्द ( English words ) को सीखें जो की इंग्लिश पढ़ना और बोलने में बार बार उपयोग होते है | ऐसा करने से आप को इंग्लिश पढ़ना शुरू करना आसान हो जाएगा | याद रखे, इंग्लिश हो या कोई भी भाषा, हर भाषा में 100 से 1000 words ऐसे होते हैं जो की बार बार उपयोग में आते है | यदि आप इंग्लिश के100 commonly use English words सीखना चाहते चाहते है, तो आप हमारा ये बाला पोस्ट देख सकते है | 100 daily use english words meaning यहाँ क्लिक करे
बच्चों की किताबें पढ़ें
दोस्तों, आप इंग्लिश पढ़ना शुरू करना चाहते हैं, तो छोटे बच्चो की किताबे या फिर ऐसे किताबे पढ़ना शुरू करे जिनमे की सरल English words का उपयोग किया जाता है, जिससे की आपको पढ़ना अच्छा लगता है और ऐसे किताबो में छोटो छोटी कहानिया रंगीन चित्रों के साथ दी होती है, जिससे की पढ़ना में आपका मन लगा रहता हैं |
ज्यादा अपेक्षा न करे –
यदि आप इंग्लिश पढ़ना सीख रहे हैं और अभी अपने इंग्लिश पढ़ना शुरू ही किया है, तो अपने आप से ज्यादा उम्मीद न करें। क्योंकि इंग्लिश आपकी मातृभाषा नहीं है और इंग्लिश न आना कोई अवगुण नहीं है। इंग्लिश एक भाषा है जिसे सीखा जा सकता है। इसके लिए थोड़े प्रयास और धैर्य की आवश्यकता होती है। इंग्लिश को अच्छे से पढ़ने और बोलने में थोड़ा समय लगेगा, इसलिए पहले कुछ दिनों में ही बेहतर परिणाम की उम्मीद न करें। इससे आप हताश हो सकते हैं और प्रयास करना छोड़ सकते हैं। ऐसा न करें, क्योंकि इंग्लिश में एक कहावत है – “Nothing is impossible.”
नियमित अभ्यास करें
नियमित अभ्यास करना अंग्रेजी पढ़ने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि नियमित अभ्यास से आपके पढ़ने की स्पीड में सुधार होगा और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। रोज़ाना नियमित अभ्यास करने के लिए कुछ समय निर्धारित करें और उसका उपयोग अंग्रेजी पढ़ाई करने में करें। आपकी पढ़ाई के लिए आदर्श स्थान चुनें जहां शांति और सुविधा मिले।
शुरुआत में, सरलता से लिखी गई पुस्तकें चुनें और उन्हें पढ़ें। विभिन्न प्रकार के पाठों को पढ़ें, जैसे कि कहानियाँ, खबरों का भंडार या ब्लॉग्स। नए शब्दों और वाक्यांशों को नोट करें और बार बार दोहराएं, साथ ही ऐसे शब्दों और वाक्यांशों को अपने दैनिक जीवन में उपयोग करें। जिससे कि आपको अंग्रेजी पढ़ने की आदत हो सके। आपतो जानते ही हैं, “करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान, रसरी आवत जात ते, सिल पर परत निशान।”
इंग्लिश न्यूज़पेपर पढ़े –
दोस्तों, अपने अक्सर पढ़ा या सुना होगा कि इंग्लिश पढ़ना सीखने के लिए आप इंग्लिश के न्यूज़पेपर पढ़ना चाहिए, लेकिन मैं आपको ऐसा करने की सलाह बिलकुल नहीं दूंगा। बल्कि मैं तो कहूंगा इंग्लिश पढ़ना सीखने के लिए आपको इंग्लिश के न्यूज़पेपर बिलकुल भी नहीं पढ़ना चाहिए। क्योंकि इंग्लिश के न्यूज़पेपर में जो इंग्लिश वर्ड्स का उपयोग किया जाता है, वो बहुत ही एडवांस्ड वर्ड्स होते हैं जो पढ़ने और समझने दोनों में कठिन होते हैं। आपको इंग्लिश के न्यूज़पेपर की जगह पर ऐसी किताबें पढ़नी चाहिए जिसमें सरल इंग्लिश वर्ड्स का उपयोग किया गया हो। जब आपका इंग्लिश पढ़ने का अभ्यास अच्छा हो जाता है, तब आप इंग्लिश के न्यूज़पेपर पढ़ सकते हैं।
इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे – टीवी देखें
इंग्लिश पढ़ना सीखने के लिए आप टीवी पर या फिर इंटरनेट पर छोटे-छोटे वीडियो देख सकते हैं जो कि बच्चों की कहानियां या फिर परियों की कहानियां होती हैं। ध्यान रखें, शुरुआत में आप बहुत सरल और छोटी कहानियों के वीडियो देखें और सुनें कि किसी वर्ड को कैसे उच्चारित किया जाता है। आपने जरूर सुना और पढ़ा होगा कि इंग्लिश पढ़ने के लिए आपको इंग्लिश समाचार सुनना चाहिए या फिर इंग्लिश की मूवीज़ देखना चाहिए|
लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि यदि आप इंग्लिश पढ़ना की शुरुआत कर रहे हैं, तो आपको सिर्फ छोटी-छोटी कहानियां या फिर वीडियो देखना चाहिए क्योंकि इंग्लिश न्यूज़ में सभी तरह के शब्दों का उपयोग किया जाता है जो कि आपको समझने में परेशानी हो सकती है।
इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे – अपने आसपास की इंग्लिश सीखे
यदि आप इंग्लिश सीखने की शुरुआत कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपके आस-पास और दैनिक उपयोग में आने वाली चीजों और सामानों की इंग्लिश सीखें, जैसे कि आप परिवार के लोगों को “इंग्लिश” क्या कहा जाता है और कैसे इंग्लिश वर्ड को उच्चारित किया जाता है। आप दिनों के फलों या सब्जियों के नाम और अन्य चीजों के इंग्लिश मीनिंग सीख सकते हैं, जिससे कि आपको आत्मविश्वास भी आएगा और आप इंग्लिश में निपुणता हासिल कर पाएंगे।|
इंग्लिश पढ़ना सीखे – छोटे छोटे वाक्या पढना सीखे
जैसा कि हमने पहले ही बताया है, किसी भी भाषा को पढ़ने के लिए उसके छोटे-छोटे वाक्यों को पढ़ना चाहिए, जिससे कि हम शुरुआत कर सकें और भाषा को पढ़ने में हमारा मन लगे। इंग्लिश भाषा में भी बहुत से कठिन शब्द होते हैं, जिनको पढ़ने से शुरुआत करने वालों के लिए मुश्किल होता है। इसलिए, लंबे और कठिन लगने वाले अंग्रेजी शब्दों को आप छोटे-छोटे शब्दों में बाँटकर पढ़ सकते हैं। एक उदाहरण के साथ समझाते हैं, अंग्रेजी शब्द “Congratulations” दिखने में आपको कठिन लग सकता है, पर जैसे ही आप इसको छोटा करके पढ़ेंगे, तो आप इसको बहुत ही आसानी से पढ़ सकेंगे। आपको बता दें, इसको “कांग्रेचुलेशन” पढ़ा जाता है। आप इसको “कॉन + ग्रैचू + लेशन्स” इस तरह बड़े आसानी से पढ़ सकते हैं।
ऑनलाइन इंग्लिश पढ़ना सीखें?
आप इंग्लिश पढना सीखने के लिए इंटरनेट पर उपलब्द संसाधनो का उपयोग कर सकते है | इंटरनेट पर कई ऐसे वेवसाइट और आप होते है जिनकी मदद से आप इंग्लिश पढना, बोलना और इ इंग्लिश लिखने के प्रक्टिक कर सकते है | इंटरनेट पर आप बहुत सी छोटो छोटी कहानिया और पारी कथाये पढ़ और सुन सकते है जिससे आप English words का सही उच्चारण ( pronunciation ) करना सीख सकते है |
आप इंग्लिश पढना बोलना और लिखना सीखने के लिए यूट्यूब की मदद ले कसते है | यूट्यूब पर आपको बहुत से विडियो मिल जाते है जिनकी मदद से आप इंग्लिश पढना आसानी से सीख सकते है | ऐसा ही एक यूट्यूब चैनल है Aao english seekhe आप चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है | यहाँ क्लिक करें Aaoenglishseekhe
Conclusion “इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे” ये बहुत ज्यादा पूछा जाने बाला सवाल है, जब कोई इंग्लिश पढ़ना सीखना चाहता है तो उसके सामने ये परेशानी रहती है, की वह शुरुवात कहाँ से करे | दोस्तोंआपके इस सवाल “इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे” का जबाव हमने इस पोस्ट पोस्ट में देने की कोशिश की है | हमने आपको कई ऐसे सुझाव दिए इनका यदि आप पालन करते है, तो आप बहुत जल्दी इंग्लिश पढना सीखन सकते है | जैसे आप शुरुवात से इंग्लिश पढना शुरू करे | यदि आप पहली बार इंग्लिश पढना सीखा रहे है तो ABCD से भी शुरू कर सकते है | साथ ही इंग्लिश पढने की शुरुवात बच्चो की कहानियो या फिर छोटी छोटीकहानियो | कथायों से इंग्लिश पढने की शुरुवात करे और नियमित इंग्लिश पढने का अभ्यास करे और धैर्रय रखे क्योंकी किसी भी भाषा में निपुढ़ता आने में समय लगता है |
दोस्तों उम्मीद करते है हमारा ये पोस्ट इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखें – ‘English padhna kaise sikhe’? पसंद आया होगा , पसंद आया है तो इस पोस्ट को लिखे करे साथ ही इसको आपके दोस्तों और परिवार बी जन के साथ जरूर शेयर करें |
Q1. मैं पढ़ने से इंग्लिश कैसे सीख सकता हूं?